क्राइम रिपोर्ट -24 फरवरी, पहुर पो स्टे क्षेत्र देऊळगाव जंगल मे दो जगह गावठी शराब के अड्डे शुरू थे खबर मिलतेही पुलिस ने रेड की अड्डों पर पत्रे ओर प्लास्टिक ड्रम मे जमा किया हुआ शराब बनाने का कच्चा रसायन 800 लिटर 13000।- किंमत पुलिस के हाथ लगा उसे वही जला डाला ओर 1) आकोश सकीदर तडवी 2) मनोज शामिर खा तडवी दोनो रा देऊळगाव इनको रंगेहाथ पकडकर दोनो आरोपी के खिलाफ पहूर पुलिस थाने मे FIR दर्ज करके आगे की कार्यवाही पूरी की गई , ऑन द स्पॉट पुलिस ऑफिसर सपोनि राकेश सिंह परदेशी ,के साथ अनिल देवरे, जितेंद्र परदेशी, पोलीस नाईक चौधरी ने रेड कामियाब की !